भोरंज विधानसभा से पूर्व विधायक डॉ.अनिल धीमान ने कॉंग्रेस सरकार पर कांगड़ा सहकारी बैंक के दुरुपयोग का लगाया आरोप लगया है। उन्होंने कहा बाकी जब मौजूदा विधायक की धर्मपत्नी सरकारी नौकरी करती हैं और वे लोन की किश्तों को चुकाने में सक्षम, तो बैंक द्वारा *वन टाइम् सेटलमेंट* क्यों किया गया है।