मंगलवार को 2 बजे अनुकंपा के अभ्यर्थियों ने शिक्षा विभाग में अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर समाहरणालय में डीएम को आवेदन दिया है। अभ्यर्थियों ने कहा कि हम लोगों का अनुकंपा के तहत शिक्षा विभाग द्वारा काउंसलिंग करा लिया गया है। लेकिन अभी तक नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया। बाकी जिलों में डीएम की अध्यक्षता में अनुकंपा के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है।