Download Now Banner

This browser does not support the video element.

बरूराज मोतीपुर: हरनाही गांव के पास लावारिस शव मिला, पुलिस ने SKMCH भेजा पोस्टमार्टम के लिए

Baruraj Motipur, Muzaffarpur | May 4, 2025
बरूराज पुलिस ने थाना क्षेत्र के हरनाही गांव के पास मोतीपुर-साहेबगंज पथ के सड़क किनारे से एक लावारिश स्थिति में शव रविवार कि सुबह करीब 9 बजे बरामद किया । बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया है। मृतक टी-शर्ट एवं फूल पेंट पहने था। बरामद शव का पहचान नहीं हो पाई है। शव पहचान के लिए 72 घंटे तक शव गृह रखा जाएगा।
Read More News
T & CPrivacy PolicyContact Us