पचानवा पुल पर जवाई नदी का पानी करीब 1फीट बह रहा था। इस दौरान शुक्रवार शाम को हरजी निवासी तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर रपट पर कर रहे थे। पानी के तेज वेग के साथ बाइक स्लिप हो गई एवं युवक पानी में डूब गए। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत प्रभाव से नदी में कूदकर तीनों को सुरक्षित बाहर निकाला। उम्मेदपुरा चौकी प्रभारी ने शनिवार सुबह 8बजे जानकारी दी।