लालगंज तहसील क्षेत्र के बसकोप व कुशियरा गांव में मंगलवार दोपहर बाद करीब 3.00बजे अचानक बूंदाबांदी के बीच आकाशीय बिजली गिरने से बसकोप गांव निवासी एक 50वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। दूसरी घटना कुशियरा गांव में खेत की जुताई कर किसान अपने दो बैलों को पेड़ के नीचे बांधा था कि आकाशीय बिजली गिरने से दोनों बैलों की मौत हो गई।