जाटाछापर और भमोडी नार्थ चांदामेटा के किसानों ने शुक्रवार को 3 बजे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में लावारिस पशुओं द्वारा किसानों की फसलों को नुकसान पहंुचाने को लेकर अपनी बात कही गई। किसानों ने एसडीएम से किसानों को राहत पहंुचाने, लावारिश पशुओं को गौशाला भेजने और किसानों की फसल की सुरक्षा को लेकर कदम उठाने की मांग की है।