किरंदुल स्थित प्रकाश विद्यालय के के जी के बच्चों को रेलवे स्टेशन दर्शन भ्रमण के लिए प्राचार्य दिलीप टी. मैथ्यू के साथ रविवार सुबह 09 बजे स्कूल से रवाना हुए।जिसमें कोई बच्चा यात्रा टिकट परीक्षक बना।और किसी ने रेल की महत्ता और रेलवे स्टेशन को स्वच्छ रखने के संदेश को प्रदर्शित किया।रेलवे स्टेशन के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को ट्रेन,रेलवे स्टेशन और उसके विभिन्