पुलिस ने बुधवार की अपराह्न 5 बजे मेदनी चौकी बाजार से 15 लीटर महुआ शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है.जिसे गुरुवार की अपराह्न 2 बजे मेदनी चौकी थाना से पेशी के लिए लखीसराय कोर्ट भेजा गया. मामले में पुलिस ने पीरी बाजार थाना क्षेत्र के लठिया कोरासी गांव के रहने वाले राजेंद्र कोड़ा तथा तुमनी गांव के रहने वाले विकास कुमार को गिरफ्तार किया है.