बिसाऊ कस्बे में नगरपालिका की लापरवाही के चलते गुरुवार को बड़ा हादसा हो गया। मां के साथ बाजार आई तीन साल की बच्ची बाईपास स्थित जागिंड़ भवन के पास खुले नाले में गिर गई। पास के दुकानदारों ने तुरंत बच्ची को बाहर निकाला। हादसे में बच्ची के सिर व गर्दन में चोट आई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जागिंड़ भवन के पास पिछले तीन महीनों से पानी जमा है।