खाडां सहरोल में गणेश विसर्जन के दौरान एक हादसा हो गया यहां तालाब किनारे बरगद के पेड़ पर अचानक बिजली गिर गई इस दौरान बारिश से बचने के लिए पेड के नीचे खड़े पांच लोग झूलस गए जिन्हें अस्पताल लाया गया दो घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जिनका उपचार जारी है अस्पताल चौकी के हेड कांस्टेबल ने बताया कि नीरज पुत्र ठाकुर जाटव और हरिलाल पुत्र धन्नू बारां भर्ती