आगरा पुलिस की बड़ी सफलता, सर्विलांस व SOG ने 3 माह में गुम हुए 296 मोबाइल बरामद किए। पुलिस लाइन में स्वामियों को सुपुर्द करते हुए डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने जानकारी दी। बरामद मोबाइलों की कीमत 44 लाख 40 हजार रुपए आंकी गई। फोन पाकर स्वामियों के चेहरे खिले और पुलिस की सराहना की।