आंवला थाना पुलिस ने सोमवार को दोपहर दो बजे बताया कि तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान आशुतोष कुमार उर्फ गोपी, अतेंद्र कुमार सिंह और बिशनपाल सिंह के रूप में हुई है, जो ग्राम नूरपुर के निवासी हैं।