विद्युत उपमण्डल नादौन के अन्तर्गत विद्युत उपभोक्ताओं को सूचित किया जाता है दिनांक 24/09/2025 को 132 के.वी./33/11 के०वी० सब-स्टेशन गगाल के अन्तर्गत 11 के.वी. धनेटा फीडर की विद्युत लाइनों की मुरम्मत व उचित रख-रखाव हेतु सुवह 09:00 बजे से सांय 06:00 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी।