गुरुवार 2 बजे थाना ललिया पुलिस द्वारा अ0सं0-973/04 धारा-3/57 खनन अधिनियम से संबंधित वारंटी छेदीराम यादव पुत्र राम सनेह यादव निवासी ग्राम लखनीपुर भुसैलीया एवं मामला संख्या-598//25/03 धारा- 325/323/504/506 भा0द0वि0 से सम्बंधित वारंटी रामवृक्ष पुत्र राधेश्याम यादव निवासी ग्राम कोड़री को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर न्यायालय बलरामपुर रवाना किया गया ।