हजारीबाग पुलिस ने बड़कागांव के चर्चित दिनेश प्रजापति हत्याकांड का खुलासा करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 6 जुलाई को दिनेश का शव कुएं से बरामद हुआ था। इसके बाद उग्र ग्रामीणों ने आरोपी सुभाष प्रजापति के पिता महेश प्रजापति की पीट-पीटकर हत्या कर दी और घर में आग लगा दी थी। जांच में खुलासा हुआ कि सुभाष ने हत्या की योजना गूगल से सीखी थी।