ज़िले भर में लगातार भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित। रविवार दोपहर 12 बजे मिली जानकारी गढ़ी- परतापुर नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड संक्या 3 में बरसों पुराना तालाब ओवर फ्लो हो चुका है। बारिश के पानी से तालाब लाबाबल भर चुका है। वही तालाब के पानी की निकासी के लिए पूर्व में गढ़ी -आनंदपुरी सड़क के पास जनजाति छात्रावास के पास एक नहर बनी हुई थी निकासी बंद होने से आफत बन गई।