BSF में ASI पद पर कार्यरत हरि सिंह रेबारी का मंगलवार रात निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पिलानी और आसपास के इलाकों में शोक की लहर दौड़ गई। हरि सिंह ग्राम पंचायत नीमा के सरपंच मान सिंह रेबारी के भाई थे। बुधवार को जवान हरिसिंह की पार्थिव देह पिलानी स्थित उनके वर्तमान निवास चिड़ावा रोड बाईपास पहुंची। जहां से तिरंगा यात्रा के जरिए पैतृक गांव ले जाया गया।