शीष्टाचार स्क्वाड की टीम ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए एक अनोखा अभियान शुरू किया है। पुलिस ने नांगलोई से निजामुद्दीन तक चलने वाली बस रूट नंबर 966 को जागरूकता का मंच बनाया। यात्रा के दौरान, पुलिस कर्मियों ने महिला यात्रियों से बातचीत की, दिल्ली पुलिस के सुरक्षा ऐप्स दिखाए, रियल-टाइम सहायता के लिए क्यूआर कोड समझाए और हेल्पलाइन नंबर 112 व 1091 की जानकारी दी।