एकमा प्रखंड के तरवनिया गांव में चोरों ने 13 बिजली खंभों की तार काट ली, जिससे पिछले 10 दिनों से क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप है.इसके कारण सैकड़ों एकड़ खेतों में धान की फसल की सिंचाई प्रभावित हो रही है.नाराज किसानों ने शनिवार के दोपहर 2 बजे परसागढ़ -तरवनिया रोड पर प्रदर्शन किया. किसान वकील महतो ने बताया कि तरवनिया के साथ साथ परसागढ़ और हुस्सेपुर पंचायत.........