कसरावद ग्राम रूपखेड़ा के संदीप पटेल ने मनरेगा योजना के तहत 0.4 हेक्टेयर खेत में मौसंबी बगीचा लगाया। 1.25 लाख निवेश पर 200 क्विंटल उपज से 2.75 लाख रुपए शुद्ध लाभ, पहले कपास-गेहूं से मात्र 40 हजार आय। 342 मानव दिवस रोजगार भी क्षेत्रवासियों को मिला। यह जानकारी मंगलवार सुबह 10 बजे मिली है।