मानिकपुर कस्बे के बस स्टैंड स्थित जिम से शाम 7:30 बजे 1 ही बाइक से अपने घर सरैया वापस लौट रहे ,बाइक सवार पकौआ देवी संस्कृत महाविद्यालय के सामने अंधेरे में खड़े खच्चर से टकराकर ,बुरी तरह घायल होकर सड़क में बेहोश हो गए ,राहगीरों व वापस लौट रहे सरैया ग्रामीणों ने उनकी पहचान महेंद्र कुमार ,सोनू ,वीरेंद्र के रूप में की,तीनो घायलों का इलाज CHC में किया जा रहा है।