अनूपगढ़ के गांव एक बीएसएम में घग्घर नदी के बांध में करीब 50 फ़ीट चौड़ा कटाव आ गया है। बांध में कटाव आने के कारण लगभग 150 बीघा कृषि भूमि जलमग्न हो गई है। क्षेत्र के पटवारी इंद्रजीत ने आज रविवार शाम 4 बजे बताया कि टूटे हुए बांध तक जाने का रास्ता नही होने के कारण ग्रामीणों की मदद से खेतों के पास अतिरिक्त बांध बनाने का कार्य जारी है ताकि खेतो में पानी न जा सके।