आदिवासी अंचल भीमपुर की ग्राम पंचायत मोहटा में लगातार हो रही बारिश ने एक गरीब परिवार का आशियाना उजाड़ दिया। बेबस गरिब अब खुले आसमान में दिन बिताने को मजबूर हो गया दरअसल विगत दो दिन पुर्व हुई बारिश में मोहटा निवासी शिवकुमार सोनी, का कच्चा मकान बारिश में ढह गया शिवकुमार गांव के मंदिर की सेवा करता हैं और बेहद साधारण परिस्थितियों में अपना जीवन यापन कर रहा है।