बैजनाथ ने कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अपराध दर्ज कराया है कि, विगत 30 अगस्त को कंटू, भौखा, केदारी, दीपू की पत्नी निवासी उपरोक्त ने मेरे लिप्टीस के पेड़ को काट दिया था, जिसका उल्हाना देने पर उपरोक्त लोगों ने मेरे लड़के गोलू, मेरी बहू संगीता, मेरी लड़की राधा, माधुरी और तारा को गन्दी गन्दी गालियां देते हुए जमकर मारा पीटा जिससे सभी चोट आई है।