जिले में दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से कस्बे के मोहल्ला चौबदार पर स्थित एक गोदाम की छत भर-भराकर गिर पड़ी जिससे मकान पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और गोदाम में रखे बिस्कुट, टॉफी,तेल,नमकीन आदि सभी खाने-पीने की वस्तुओं के कार्टून सब छत के मलबे के नीचे दब गए,गोदाम मालिक ने बताया सोमवार शाम बताया गोदाम में परचून का हजारों का सामन रखा हुआ था।