मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खराडी ने गुरुवार शाम 7 बजे बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर 22 अगस्त को राजकीय उच्च माध्यमिक बालिका विद्यालय, सिरोही में जिला स्तरीय शुभारंभ समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर जिले के 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाकर कृमि मुक्ति अभियान की शुरुआत की जाएगी।