भोपाल के दानिश नगर चौराहा पर चार युवकों ने एक छात्र को घेरकर जमकर पीटा। डंडे और लात घूसों से पीटने के बाद उस पर कार चढ़ा दी। युवक कार के विवाद में फंसे दोस्त को बचाने पहुंचा था। मुख्य आरोपियों से राजीनामा की बात कर रहा था। तभी दो कारों से आए आधा दर्जन से अधिक युवकों ने हमला कर दिया। भागने के प्रयास में आरोपियों ने युवक पर कार चढ़ा दी।