जौनाजी-सेरी सड़क पर शिल्ली तक हालात खराब ही गई। शिल्ली गांव के समीप हुए भूस्खलन से घर को भी खतरा मंडराया हुआ है। शनिवार को महापौर ऊषा शर्मा ने भूस्खलन हुए क्षेत्र का जायजा लिया। साथ ही मौके पर उपायुक्त मनमोहन शर्मा से भी बात की और रास्ते की हालत को जल्द सही करवाने का आग्रह भी किया। साथ ही सड़क पर से आवाजाही बंद करने के लिए भी कहा गया है।