नगर निगम जहां मानसून को लेकर जर्जर इमारतों को सील कर तोड़ने की तैयारी कर रहा है वहीं नगर निगम हैरिटेज मुख्यालय के हाल ही बदहाल है कांग्रेस पार्षद दशरथ सिंह ने कहा पार्षदों के कमरों की छत टूट रही है, कमरों में सीलिंग और पानी टपक रहा है लेकिन कोई सुनने और देखने वाला नहीं है