जिला मंडी में जारी मूसलाधार बारिश ने कीरतपुर-मनाली फोरलेन पर एक बार फिर कहर बरपाया है। पंडोह कैंचीमोड़ के पास फोरलेन का बड़ा हिस्सा धंस जाने से मंडी से कुल्लू का सड़क मार्ग कट गया है। इससे न केवल स्थानीय लोगों की आवाजाही ठप हो गई है बल्कि पर्यटकों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे के दोनों ओर कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया है।