गांवाई तालाब में बिजली तारों से हादसे का खतरा, ग्रामीणों ने जताया विरोध जसनगर. समीपवर्ती लीलियां ग्राम में सोमवार को ग्रामीणों ने गांवाई तालाब के बीच से गुजर रही 11 केवी विद्युत लाइन को हटाने की मांग को लेकर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि तालाब का पानी पीने के काम आता है और इस साल अच्छी बारिश से तालाब लबालब भरा हुआ है।