अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत हरदोई रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए नया फुटओवर ब्रिज बनाया जा रहा है। निर्माण कार्य के दौरान साढ़े छह टन वजनी गर्डर हैवी क्रेन की मदद से लांच किए गए। इनकी लंबाई करीब 14 मीटर रही।नया फुटओवर ब्रिज यात्रियों को पुराने पुल की तुलना में अधिक राहत देगा। यह पुल चौड़ा होगा और इसकी सीढ़ियों की ऊंचाई कम होगी।