उत्तराखंड में पर्यटन को नई उड़ान देने की तैयारी शुरू हो गई है। यूकाडा यानी उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण ने राज्य के 25 से अधिक धार्मिक और पर्यटन स्थलों को हेली सेवाओं से जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इस योजना में चारों धामों के साथ-साथ कई प्रमुख पर्यटन स्थलों को भी शामिल किया गया है।