उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में बुधवार को 4 बजे डीसी ऑफिस में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार से जुड़ी एक बैठक की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा अंतर विभागीय भूमि हस्तांतरण, म्यूटेशन, म्यूटेशन अपील, भूमि सीमांकन, किराया संग्रह, परिशोधन, पीजीपोर्टल/सीपीजीआरएएमएस, ई-राजस्व न्यायालय समेत अन्य के प्रतिवेदनों पर बिंदुवार समीक्षा की गई।