मध्य प्रदेश नरसिंहपुर जिला गाडरवारा एटीएम श्रीमती कलावती ब्यावरे द्वारा गाडरवारा में बुधवार रात्रि माता रानी के दर्शन किए हैं साथ ही दुर्गा समिति में जाकर उन्होंने पौधारोपण भी किया है समिति द्वारा उन्हें तेल चित्र भेंट किया है बुधवार के दिन जानकारी मुताबिक दुर्गा समिति द्वारा हमें जानकारी बुधवार रात्रि में दी गई sdm ने माता रानी के दर्शन किए गाडरवारा में।