मिट्टी और पसीने से सने कपड़े, माथे से निरन्तर बहता पसीना और आंखों में देश के लिए कुछ कर गुजरने का जुनून लिए सूर्य देवता के उठने से पहले उठकर मैदान में अपना दम दिखाते युवा कोई अग्निवीर तो कोई एसएससी जीडी की तैयारी में अपना सब कुछ झोंकते मैदान पर दिख जाएंगे। ये वो युवा है जो सीमा पर जाकर देश की रक्षा का सपना लिए रोज अभ्यास कर रहे हैं और इनके सपनों को साकार करने