मितानिनों को रोकने के लिए कुरूद ब्लाक में अलग अलग जगह में पुलिस का पहरा लगा था जहां उन्हें रोका गया आपको बता दें गुरुवार को जिले भर की मितानिन और बालोद जिले की ओर से आने वाली मितानिने रायपुर में आयोजित उनके आंदोलन में शामिल होने जा रही थी इस दौरान कुरूद ब्लाक के भखारा के सेमरा मोड के अलावा बीरेझर चौकी के सामने भी रोका गया