कोखराज थाना में रविवार शाम कशिया पश्चिम के रहने वाले गोबरधन ने शिकायत पत्र दिया है।उन्होंने बताया कि भरवारी का साहूकार अरविंद के पास उसके नाती द्वारा लाखों रुपये कीमत के सोने चांदी के जेवर आठ हजार में गिरवी रखा था।जेवर वापस मांगने पर साहूकार ने खदेड़ दिया और धमकी दी है।पीड़ित ने अन्य कई आरोप लगाते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगा है।