एमपी के कैबिनेट मंत्री बाबूलाल बंजारा ने गुरुवार रात को बाबा रामदेव जी के दरबार रूणिचा की पदयात्रा में हिस्सा लिया।बंजारा वर्तमान में राज्य विमुक्त,घुमक्कड़ एवं अर्द्धघुमक्कड़ जाति विकास अभिकरण के अध्यक्ष है।उन्होंने जोधपुर के मसूरिया बाबा रामदेव जी मंदिर में दर्शन किए।इसके बाद वे रूणिचा दरबार के लिए पैदल यात्रा पर निकल पड़े।शुक्रवार दोपहर 1बजे मिली जानकारी।