दमोह शुक्रवार शाम 7 बजे से सेवा भाव परिवार दामों के द्वारा स्थानीय राजा मेरिज हाल में श्री गणेश महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें प्रतिदिन लड्डुओं और दूर्वा भगवान गणेश जी को अर्पित की जा रही है। सेवा भाव परिवार के सदस्य सकल हिन्दू समाज जिला दमोह के संरक्षक व नगर पुरोहित पंडित चंद्रगोपाल पौराणिक ने जानकारी देते हुए बताया।