रूपवास क्षेत्र के गांव पुरा मालौनी में स्थित एक छप्परपोश मकान में अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। गनीमत रही कि जब आकाशीय बिजली गिरी तब उस छप्परपोश मकान में कोई नही था। जिसके कारण एक बड़ा हादसा होने से टल गया। फिर भी आकाशीय बिजली गिरने के कारण पीड़ित गंगादयाल उर्फ भूरा का लाखों रुपए का नुकसान इस आगजनी में हो गया। आगजनी की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे।