गजरौला के मैदानी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं, जिससे सीसोवाली, टीकोवाली, दारानगर, मंदिरवाली, भुड्डी और चकनवाला जैसे कई गाँव के लोग काफी परेशान हैं. बिजनौर बैराज से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण स्थिति और गंभीर हो गई है और गाँव के अंदर तक पानी भर गया है।