नित्य तैराकी मंडल जिलेहरी घाट द्वारा 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जबलपुर में एक साहसिक यात्रा निकाली गई . यहां लगभग 150 से ज्यादा तैराक नर्मदा नदी में तिरंगा लेकर उतरे और जिलहरी घाट से तिलवारा घाट तक लगभग 10 किमी तैरते हुए पहुंचे. यहां लोगों को सबसे ज्यादा हैरान किया एक 6 साल की बच्ची ने जिसका नाम है प्रज्ञा भदौरिया जो महज 6 साल की है