भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की मासिक बैठक 6 अक्टूबर 2005 को तहसील नौगांवा प्रागन में होगी इस मासिक बैठक का नेतृत्व डा० सुमित कुमार नागर राष्ट्रीय सचिव द्वारा किया जायेगा। बैठक में दक्षेप्त सम्बंधित समस्यायें एक सापन के माध्यम से SDM महोदय द्वारा मुख्यमत्ती जी के नाम दिया जायेगा। मासिक बैठक में क्षेत्र की समस्याओ के सम्बंध में कुछ अधिकारियो को भी बुलाया।