प्रखंड के जीडीएम चौक बाजार टांड़ में मां अंबे दुर्गा पूजा समिति एवं हंटर ग्रुप के सौजन्य से प्रखंड स्तरीय झूमर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रखंड से के झूमर टीमों ने भाग लिया। जिसमें महिला- पुरुष युवा- युवतीयो ने मंदार के ताप के साथ शिक्षा, शराब, विस्थापित प्रभावित सहित अन्य मुद्दों पर आधारित गानों को गाकर और झूमर लगाकर लोगों का मन मोह लिया।