सोमवार को सुबह आठ बजे मिली जानकारी के अनुसार रामपुर के शिवालय 'बम बम भोले' के जयकारों से गूंज उठे, जहाँ ब्रजघाट और हरिद्वार से पवित्र जल लेकर आए कांवड़ियों ने तड़के से ही भोले बाबा का जलाभिषेक किया। सुबह सात बजे के बाद भमरौआ, रठौंडा और पंजाबनगर मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। श्रद्धालुओं ने लंबी कतारों में लगकर अपनी बारी का इंतजार किया और दूध व बे