प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के विशेष पंजीकरण अभियान में ऊना जिला ने ऐतिहासिक सफलता हासिल कर 160% पंजीकरण कर शत-प्रतिशत लक्ष्य से आगे बढ़ा। बुधवार दोपहर को डीपीओ नरेंद्र कुमार ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, सीडीपीओ व टीम को बधाई दी और उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया। यह उपलब्धि अन्य जिलों के लिए प्रेरणास्रोत बताई गई।