किशनगंज, पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFi) से जुड़े पुराने मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की कार्रवाई एक बार फिर तेज हो गई है। गुरुवार को 3 बजे पुलिस ने जानकारी दी कि हलीम चौक से महबूब आलम नदवी को हिरासत में लिया गया है। नदवी बंशीबाड़ी रामपुर पंचायत, हसनगंज (कटिहार) का रहने वाला है और मार्च 2025 से किशनगंज में रह रहा था।