कैलारस के सेमई चौराहे पर कच्ची दुकान में दुकान कर आजीविका चलाने वाले सत्यपाल धाकड़ की दुकान को सड़क निर्माण करने वाली कंपनी के कर्मचारियो ने जेसीबी से तोड़ दिया। मौके पर नही था ग्रामीणो ने इसका विरोध किया तो वह जेसीबी लेकर भागे खडे हुए। घटना आज दिनांक 16 मई को दोपहर 3:00 बजे की है। पीड़ित ने बताया कि उसे पहले से ना तो कोई नोटिस मिला ना ही कोई सूचना भी नही दी।