भजानाराम बिश्नोई ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपनी पत्नी को बज्जू हॉस्पिटल चेक करवाने के लिए गया था और वापस आते समय बस में बैठकर घर आ रहे थे. इस दौरान RD 125 पर मनीराम और हरिराम बस स्टैंड पर आकर बैठे थे और उन्होंने बस रुकवाकर उसके साथ मारपीट करने शुरू कर दी और इस तरह से गहरी चोट आई. बीच बचाव में उसकी पत्नी को भी धक्का देकर दूर गिरा दिया.